-
Hema Malini Dharmendra Sunny Deol: हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) है। बॉबी और सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर (Prakash kaur) के ही बच्चे हैं। 1980 में धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचा ली थी। शादी के बाद आज तक हेमा कभी अपने ससुराल नहीं गईं। यहां तक कि अपने सौतेले बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी की पहली बार बात शादी के 12 साल बाद हो पाई वो भी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के कारण:
-
मुंबई में हेमा मालिनी का घर और उनका ससुराल महज 10 मिनट की दूरी पर है। फिर भी हेमा ने कभी वहां कदम नहीं रखा। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-daughter-esha-deol-get-angry-over-insulting-sunny-deol-stepmother-hema-malini-in-live-show/1681426/">हेमा मालिनी संग ऐसा सलूक देख भड़क गई थीं ईशा, सनी देओल की बहन ने यूं किया था रिएक्ट</a> )
-
-
शादी के बाद सालों तक वह सनी देओल से बात भी ना कर पाई थीं, जबकि दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-hema-malini-speaks-out-on-dharmendra-first-wife-know-what-amar-singh-friend-said/1648297/">मैंने नहीं किया था धर्मेंद्र को उनसे अलग- जब सनी देओल की मां के लिए ऐसा बोली थीं हेमा मालिनी</a> )
-
धर्मेंद्र से शादी के करीब 12 साल बाद सौतेले बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी की पहली बार बात हुई थी। ये बात हो पाई थी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के कारण। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-sunny-deol-rift-dharmendra-first-wife-prakash-kaur-always-accuse-esha-deol-mother-for-her-broken-marriage-without-divorce/1751946/">बिना तलाक लिये धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की थी शादी, अपनी सौतन को हमेशा से दोषी मानती हैं सनी देओल की मां</a> )
-
दरअसल पूरा मामला 1992 में रिलीज हुई फिल्म दिल आशना है की शूटिंग के टाइम का है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दिव्या भारती के अलावा हेमा मालिनी औऱ डिंपल कपाड़िया भी थीं। फिल्म की प्रोड्यूसर खुद हेमा मालिनी थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-love-story-with-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-when-rajesh-khanna-daughter-twinkle-khanna-call-chhote-papa-to-hema-malini-stepson/1639074/">सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहने लगी थीं राजेश खन्ना की बेटियां, बिना तलाक छोड़ गई थीं डिंपल कपाड़िया</a> )
-
हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि, 'शूटिंग से कुछ ही दिन पहले प्लेन के पायलट का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से डिंपल काफी डरी हुईं थीं। डिंपल ने इस बारे में जब सनी देओल से बात की तो डिंपल को इतना परेशान देखकर सनी फिल्म के सेट पर आ गए। सेट पर आकर सनी मुझसे मिले । वो पहली बार था जब मैंने और सनी ने बात की थी, तब सनी से बात करके मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा।'
-
